नेहरू सक्षम होते तो गोवा पहले ही आजाद हो जाता : अमित शाह
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एक बार फिर मोदी सरकार के निशाने पर हैं
नेहरू जी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उनके गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर हमला बोला और उनकी नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल उठा दिए हैं।
गोवा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह ने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नेतृत्व निर्णायक होता तो गोवा को भी 1947 में ही आजादी मिल चुकी होती।
चुनाव प्रचार के लिए गोवा पहुंचे अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गोवा के साथ अन्याय किया है। चाहे वह विकास की बात हो या देश को आजाद कराने की। अगर नेहरु जी का नेतृत्व निर्णायक होता तो गोवा को भी देश के बाकी हिस्सों की तरह 1947 में ही आजादी मिल चुकी होती।
बता दें कि गोवा लगभग 450 साल तक पुर्तगाली शासन के अधीन रहा था। पुर्तगाली शासन से गोवा को 19 दिसंबर 1961 में आजादी मिली थी। जिसे लेकर अब अमित शाह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर नेहरू सक्षम होते तो गोवा भी बाकी देश के साथ 1947 में ही आजाद हो जाता।
याद रहे कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में भी अपने संबोधन के दौरान यह मुद्दा उठाया था। अब अमित शाह ने गोवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा की जनता के सामने सिर्फ दो विकल्प हैं। एक कांग्रेस, जिसकी बागडोर राहुल गांधी संभालते हैं। दूसरी भाजपा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। गोवा ने दोनों दलों के शासन को देखा है। कांग्रेस के शासन में अस्थिरता और अराजकता होती है, जबकि भाजपा ने स्थिरता दी और राज्य का विकास किया।
अमित शाह ने गोवा चुनाव में ताल ठोक रही तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा के छोटे-छोटे दल भी चुनावी मैदान में हैं। इन पार्टियों का एक इतिहास है। जहां-जहां सत्ता में हैं केंद्र के साथ लड़ाई की है। प्रधानमंत्री एक योजना शुरू करेंगे लेकिन यह उस योजना को जमीनी स्तर पर नहीं आने देंगे।
अमित अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार में पाकिस्तान से आलिया, मालिया जमालिया घुसपैठ करते थे और सैनिकों की जान ले लेते थे, लेकिन 2015 में उरी हमले और 2019 में पुलवामा के बाद हम ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की।


popular post
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप
मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा