अनुराग के सूचना मंत्री बनने पर जामिया में गोली चलाने वाले गोपाल ने दी बधाई
कल मोदी मंत्रिमंडल में जहाँ कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी हुई तो वही कुछ नए नेताओ को पार्टी ने प्रमोट करते हुए मंत्री पद दिया
उन्ही नेताओ की एक कड़ी अनुराग ठाकुर भी है जिन्हो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है और भाजप ने उन्हें राज्य वित्त मंत्री से प्रमोट करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री बनाया है।
बता दें कि अनुराग ठाकुर भाजपा के उन नेताओं में से एक है। जो विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
अनुराग ठाकुर पर पहले हिंसा भड़काने का आरोप लग चूका है जिसे मोदी सरकार पर अनुराग ठाकुर को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।
पत्रकार विजयता लालवानी ने भाजपा के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किए कि “पिछले साल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने “गोली मारो” के नारे लगाते हुए भीड़ का नेतृत्व किया।
ग़ौर तलब है अनुराग ठाकुर के “गोली मारो” नारे के कुछ दिन बाद एक किशोर ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला दीं थी अब वही अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दे रहा है।”
अपने ट्वीट में पत्रकार विजयता ललवानी ने एक स्क्रीनशॉट भी सांझा किया । जिसमें अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया एक ट्वीट है।
Last year Union minister Anurag Thakur led crowds to chant “goli maro” and barely days later a teenager opened fire at protestors. The teenager, an adult now, looks up to Thakur and congratulates him. pic.twitter.com/20Z0DwS8P6
— Vijayta Lalwani (@VijaytaL) July 8, 2021
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “मैं एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भारत के के लोगों की सेवा करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपनी आभार व्यक्त करता हूँ।”
I am honoured to serve the people of India ?? as a Union Cabinet Minister and take this opportunity to express my sincere gratitude to Prime Minister Sh @narendramodi ji for entrusting me with this responsibility.#Govt4Growth pic.twitter.com/G3PjWrcqay
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 7, 2021
अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए इस ट्वीट पर रामभक्त गोपाल नाम के सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि रामभक्त गोपाल वही युवक है। जिसने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ओपन फायरिंग की थी। ये घटना भाजपा नेता कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर के भड़काऊ बयानों के बाद हुई थी।