गोवा: पर्रिकर के बेटे का टिकट कटा, केजरीवाल ने दिया ऑफर

गोवा: पर्रिकर के बेटे का टिकट कटा, केजरीवाल ने दिया ऑफर

गोवा विधानसभा चुनाव २०२२ के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिस लिस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है. हालाँकि उत्पल पणजी विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. भाजपा ने परिकर के बेटे की जगह अतनासियो ‘बाबुश’ मॉन्सेरेट पर दांव खेला है. इस बीच,

भाजपा की लिस्ट में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गोवावासियों को इस बात का दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो (इस्तेमाल करो और फेंको) की नीति अपनाई है. मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है. आप के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है.”

बता दें कि भाजपा ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया है और पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मॉन्सेरेट पर भरोसा जताया है. ग़ौर तलब है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी. बाद में वो भाजपा में शामिल हो गए थे. उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.

इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है. उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है. हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं. उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया. दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है. हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे.”

हालाँकि पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं. पार्टी ने जिन 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं, उनमें नौ ईसाई समुदाय के हैं जबकि तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने नौ सामान्य जाति के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है. छह सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles