संसद से सड़क तक , महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंकेगी कांग्रेस देशभर में बढ़ती महंगाई से जनता हलकान है। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस 14 नवंबर से बढ़ती महंगाई के विरुद्ध सरकार के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार देश भर में जन जागरण अभियान चलाते हुए कांग्रेस पार्टी एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पार्टी से जुड़ने वाले लोगों के पास पार्टी की सदस्यता लेने का भी अवसर होगा।
कांग्रेस कार्यसमिति ने अपनी पिछली बैठक में इस अभियान को मंजूरी दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह और पार्टी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के कारण लगभग 23 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान शुरू कर रही है। जनता परेशान है। हम लोगों को महंगाई के मुद्दे पर जागरूक करेंगे। सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में अभियान चलाया जाएगा। कांग्रेस लगातार पंद्रह दिन तक देशभर में अभियान चलाएगी। इस अभियान को चलाने के लिए कांग्रेस के सभी प्रदेश कार्यालय के साथ-साथ पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम में बनाए गए हैं।
देशभर में चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान की निगरानी इन्हीं कंट्रोल रूम से की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार कांग्रेस ने सभी नेताओं को कह दिया है कि वह इस अभियान के दौरान कम से कम 7 दिन अपने अपने क्षेत्र की पदयात्रा ज़रूर करें।


popular post
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
बीजेपी की बिहार यूनिट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा