बजट में राज्यों से भेदभाव पर चार मुख्यमंत्रियों का, नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आम बजट पेश किए जाने के बाद से इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। देश की सभी विपक्षी पार्टियाँ और गैर-बीजेपी राज्य केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में देश के चार मुख्यमंत्रियों ने शामिल होने से इंकार कर दिया है।
बजट में भेदभाव के खिलाफ विरोध के तौर पर जिन मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है, उनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन शामिल हैं। दूसरी ओर, बजट में गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कल संसद में बजट पर चर्चा से पहले ही इंडिया गठबंधन ने बजट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। इंडिया गठबंधन का आरोप है कि केंद्र सरकार ने बजट में विपक्षी शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है।
कांग्रेस के महासचिव और सांसद के सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के शामिल न होने की जानकारी दी है। 23 जुलाई को किए गए पोस्ट में वेणुगोपाल ने कहा है कि आज पेश किया गया केंद्रीय बजट अत्यंत भेदभावपूर्ण और खतरनाक है। यह पूरी तरह से उन संघीय सिद्धांतों और न्याय के खिलाफ है जिनका पालन केंद्र सरकार को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ विरोधस्वरूप कांग्रेस के मुख्यमंत्री नीति आयोग की 27 जुलाई को होने वाली बैठक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस सरकार का रवैया पूरी तरह से संवैधानिक सिद्धांतों के विपरीत है। हम इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे जो केवल इस सरकार के असली भेदभावपूर्ण रंगों को छिपाने के लिए बुलाई गई है।
केंद्रीय सरकार के बजट में भेदभाव के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि उनकी सरकार ने 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय बजट में राज्य की मांगों को नजरअंदाज करने के खिलाफ विरोध के रूप में किया गया है। यह इसलिए किया गया है क्योंकि कर्नाटक के लोगों की बात नहीं सुनी गई। ऐसे में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।
जबकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि केंद्रीय बजट में राज्य को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है, इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे। बजट को अत्यंत निराशाजनक बताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि चूंकि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है, तमिलनाडु की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना ही उचित होगा।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा