महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीटों का फार्मूला तय

महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीटों का फार्मूला तय

लोकसभा चुनाव अब बेहद ही नजदीक आ चुके हैं। ऐसे में तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इसी बीच महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ चुकी है। संजय राउत ने इस बात का ऐलान किया है कि पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है।

उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे गुट 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 17 सीट आई है। जबकि शरद पवार की एनसीपी कुल दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिव सेना (यूबीटी) से ताल्लुक रखने वाले पहलवान चंद्रहार पाटिल महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में सांगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद संजय काका पाटिल से होगा, जिन्हें पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने भिवंडी सीट भी छोड़ दी है, जिस पर शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी चुनाव लड़ेगी। इसी दौरान मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। हमें तानाशाही से लड़ना होगा। गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाया गया। हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है।हमारे कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए।’

दरअसल, विपक्षी दलों के बीच सांगली और भिवंडी पर दावों की वजह से इसे बड़ा मतभेद कह कर प्रचारित किया जा रहा था। लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के तर्कों से कांग्रेस सहमत हुई और उसने मंगलवार को चंद्रहार पाटिल के नाम पर मुहर लगा दी। सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सांगली जाने और चंद्रहार पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस और सेना के बीच हल्का सा मतभेद उभरा था।

कांग्रेस का सांगली को लेकर तर्क यह था कि सांगली कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है और यहां से उसके दो विधायक हैं, जबकि सेना के पास एक भी नहीं है। कांग्रेस यहां से बसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल को लड़ाना चाहती थी। विशाल पाटिल को अब राज्यसभा से नवाजा जाएगा। इसके लिए तीनों दल सहमत हो गए हैं।

उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ” हमारा लक्ष्य भाजपा को उखाड़ फेंकना है। हम इस दिशा में एकजुट होकर काम करेंगे।” ठाकरे ने कहा, “एक समय आता है जब हमें आगे बढ़ना होता है… हम चुनाव जीतने के लक्ष्य के साथ इस समझौते पर पहुंचे हैं। हमने यह किया है… अब लोग फैसला करेंगे।” शरद पवार ने कहा कि अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करूंगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम तानाशाही शक्तियों को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। एमवीए का सीट-शेयर समझौता प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ीके बातचीत से हटने के तुरंत बाद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles