पूर्व एलजेपी नेता का चिराग पासवान पर बड़ा आरोप, बोले- उनके नक्सलियों से हैं संबंध, सरकार कराए जांच

Bihar Politics लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से बगावात के बाद पार्टी से निष्‍कासित (Expelled) कर दिए गए नेता केशव सिंह (Keshav Singh) के तेवर कड़े नजर आ रहे हैं। एलजेपी को दो-फाड़ करने की अपनी कोशिशों के बीच वे पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भी हमलावर हैं। उन्‍होंने चिराग पासवान के खिलाफ पटना के शास्‍त्रीनगर थाना (Shastri Nagar Police Station Patna) में चिराग पासवान के खिलाफ हत्‍या की धूमकी दिलाने के आरोप में एफआइआर (FIR) दर्ज कराई है। एजफआइआर में उन्‍होंने चिराग पासवान पर नक्‍सलियों से संबंध (Contact with Naxalites)  रखने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है।

चिराग के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

मिली जानकारी के अनुसार एलजेपी से निष्‍कासित केशव सिंह पटना के शास्त्री नगर थाने में चिराग पासवान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने गए। केशव सिंह का कहना है कि अमर आजाद नामक एक व्यक्ति ने चिराग पासवान के कहने पर उन्‍हें धमकी दी थी। यह धमकी उन्‍हें एलजेपी में प्रजातंत्र की बात उठाने पर दी गई थी। इसके बाद उन्‍हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। केशव सिंह के अनुसार पूरे घटनाक्रम में चिराग पासवान का हाथ है।

डीजीपी व एसएसपी से भी करेंगे बात

केशव के अनुसार अब वे पटना के एसएसपी एवं डीजीपी को भी पूरे मामले की जानकारी देंगे। साथ ही किशनगंज के एसपी को भी ई-मेल से आवेदन भेजेंगे।

चिराग के नक्‍सलियों से संबंध के भी लगाए आरोप

केशव सिंह ने चिराग पासवान पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान के नक्सलियों से संबंध रहे हैं। केशव के अनुसार चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों से भेंट भी की थी। इसकी जांच सरकार को करानी चाहिए।

अब चिराग पासवान की प्रतिक्रिया का इंतजार

चिराग पर लगाए गए आरोपों व दर्ज एफआइआर की बाबत एलजेपी की तरफ से अभी तक  कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब निगाहें चिराग पासवान व उनकी पार्टी की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles