कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने 31मई को तलब किया

कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने 31मई को तलब किया

ईडी ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए 31 मई को तलब किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू ऐंड कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला के नाम  समन जारी किया है। फारूक अब्दुल्ला को यह समन मनी लॉन्डरिंग के मामले मे भेजा गया है ।प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 31 मई को जांचकर्ताओं के सामने पेश होने का निर्देश दिया है । अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ये मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला से जुड़ा हुआ है।

84 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला से ईडी पहले भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुय्र खेल निकाय में नियुक्तियां कीं ताकि बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित धन का दुरुपयोग किया जा सके।

बताते चलें कि ईडी ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों से संबंधित धनशोधन के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति को दिसंबर 2020 में अस्थायी रूप से कुर्क किया था। अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने अहसान अहमद मिर्जा की 7.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles