बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, अंतिम संस्कार मंगलवार शाम छह बजे पटना में होगा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, अंतिम संस्कार मंगलवार शाम छह बजे पटना में होगा

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम करीब छह बजे पटना में होगा। कैंसर से पीड़ित 72 वर्षीय सुशील मोदी ने सोमवार रात नौ बज कर करीब 45 मिनट पर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां उनके घर-परिवार क लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर ले जाया जाएगा, जहां पार्टी के नेताऔर कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे और फिर यहीं से पटना के दीघा घाट पर उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सुशील मोदी के आवास पर बिहार BJP के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे हुए हैं।

पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। बता दें की बीते सोमवार की देर रात को सुशील मोदी का दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा, ‘इस दुख के समय में मैं सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। तेजस्वी यादव ने भी पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘उनसे हम लोगों का पारिवारिक संबंध था। भले हम लोग राजनीतिक कारणों से एक दूसरे के विरोधी थे। मगर उनका स्नेह हमे मिलता रहा।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *