कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
कांग्रेस के राजकोट से पूर्व विधायक रहे इंद्रजीत राजगुरु कांग्रेस का हाथ छोड़ ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्हीं के साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी वशराम भाई सगथिया ने भी आपका हाथ थाम लिया है।
इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में आदमी आम आदमी पार्टी पूरे जोरों शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। और आम आदमी पार्टी धीरे धीरे राज्य में अपने पैर पसारती जा रही है। बड़े दलों के नेता अपनी पार्टियों का साथ छोड़ कर आप का दामन थाम रहे हैं । इस लिस्ट में एक नाम इंद्रनील राजगुरु का भी शामिल हो गया है। कांग्रेस के राजकोट से पूर्व विधायक इन्द्रनील राजगुरु आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं । उन्हीं के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी हु वशराम भाई सगथिया ने दिया था हाथ थाम लिया है ।
आप में शामिल हुए नेताओं ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी को चुना है।
वही आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात बीजेपी पर निशाना साधते नजर आते हैं। कभी गुजरात की शिक्षा को लेकर सवाल उठाते हैं। तो कभी किसी और मुद्दों पर सवालिया निशान लगाते हैं ।
उन्होंने गुजरात के शिक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज उठाने लगी ह। उन्होंने कहा कि 27 साल में बीजेपी समाज को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर आप सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा प्रदान करने की प्रयास करेगी।
बताते चलें कि गुजरात शिक्षा व्यवस्था को लेकर उस दिन से बवाल मचा हुआ है जिस दिन गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि जिसको दिल्ली की शिक्षा अच्छी लगती है वह वहां जा सकता है इसी के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं ने मैं जुबानी जंग चल रही।