कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे का गठन संभव नहीं : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने तीसरे मोर्चे के गठन और कांग्रेस की भूमिका को लेकर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में खुल कर बात की।
मुंबई में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि देश में तीसरे फ्रंट की कल्पना कांग्रेस के बिना संभव नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद माजिद मेनन भी शरद पवार के साथ मौजूद थे।
कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है: NCP प्रमुख शरद पवार, मुंबई, महाराष्ट्र pic.twitter.com/7xwJgF0jWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2022
शरद पवार ने देश में तीसरे फ्रंट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिना किसी भी तीसरे मोर्चे की कल्पना करना ही संभव नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त उबाल आया हुआ है। एनसीपी प्रमुख के घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके घर पर हमले की कोशिश की थी जिसमें पुलिस ने 15 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है, जबकि 109 अन्य लोग न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
शरद पवार के घर पर हमले के प्रयास की घटना के संबंध में एक पत्रकार को भी बंदी बनाया गया है। महाराष्ट्र राज्य सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक समूह ने शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर हमला किया था। पवार पर आरोप लगाया गया था कि वह राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने की राह में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।
इस घटना में 100 से अधिक प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर शरद पवार के बंगले के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए गेट तक आ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने उनके बंगले में बोतल और जूते भी फेंके। लोकसभा सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की अपील करते हुए उन्हें मनाने के प्रयास भी किए थे।
आज जब देश में तीसरे मोर्चे के गठन की बातें की जा रही हैं तो शरद पवार ने एक बा फिर कांग्रेस के महत्त्व पर बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस को साथ लिया जाना जरूरी है। उसके बिना किसी तीसरे मोर्चे की कल्पना भी संभव नहीं है। शरद पवार ने कहा कि कांग्रेश आज भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और देश की राजनीति में उसका अहम योगदान है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व से लोगों के नाराज होने की बात पर पवार ने कहा कि सब को एक साथ मिलकर बैठना होगा।


popular post
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा