ममता बनर्जी पर टिप्पणी के कारण भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिलीप घोष भाजपा की ओर से बर्धमान दुर्गापुर से प्रत्याशी हैं। 26 मार्च 2024 को सीएम ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने एक विवादित बयान दिया था। दिलीप घोष को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी नोटिस जारी किया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ दुर्गापुर में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। ये शिकायत काजल दास नाम की महिला ने दर्ज कराई है। दुर्गापुर थाने में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
काजल दास ने अपनी शिकायत में लिखा, “यह मुझे चिंतित करता है और एक महिला होने के नाते मुझे चिंता होती है कि दिलीप घोष जैसा कोई व्यक्ति एक सीएम का अपमान कैसे कर सकता है और इस तरह के बयानों से बच सकता है। दरअसल, दिलीप घोष का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिता को लेकर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि ममता बनर्जी तय करें कि वो किसकी बेटी हैं।
बर्धमान दुर्गापुर से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने 26 मार्च 2024 को सीएम ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, “जब दीदी गोवा जाती है तो वह गोवा की बेटी बन जाती है, त्रिपुरा में वह कहती है कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं, तय करो कि तुम्हारा पिता कौन है, यह सही नहीं है”। इस विवादित बयान के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई।
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर बीजेपी सांसद दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा अध्यक्ष ने भी दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा था। अब दिलीप घोष के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। चुनाव आयोग ने पहले ही नेताओं को प्रचार के दौरान मर्यादित भाषा का उपयोग करने की हिदायत दी थी।
बीजेपी ने दिलीप घोष की टिप्पणी को अशोभनीय बताया
मामले को लेकर लेकर बीजेपी ने दिलीप घोष को नोटिस जारी किया है तो वहीं टीएमसी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी नेता दिलीप घोष की व्यक्तिगत टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है। इस पर इलेक्शन कमीशन ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया। वहीं, बीजेपी ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “आपकी (दिलीप घोष) टिप्पणी अशोभनीय, असंसदीय और हमारी पार्टी की परंपरा के खिलाफ है। पार्टी इस तरह की टिप्पणियों की निंदा करती है। साथ ही पार्टी ने उनके स्पष्टीकरण भी मांगा है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा