मशहूर कवयित्री अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का हाथ
भोपाल: देश की मशहूर शायरा (कवयित्री) अंजुम रहबर रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गईं। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आवास पर शायरा (कवयित्री) अंजुम रहबर कांग्रेस में शामिल हुईं।
बता दें कि अंजुम रहबर मशहूर शायर दिवंगत राहत इंदौरी की पत्नी हैं। वह खुद एक मशहूर कवयित्री हैं और देश भर में आयोजित कार्यक्रमों और मुशायरों में नियमित तौर पर हिस्सा लेती रहती हैं। अंजुम मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं और उन्होंने उर्दू में मास्टर की डिग्री ली है।
इस दौरान उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा कि अब तक वह कवयित्री थीं, अब समाज सेवा करना चाहती हैं, इसीलिए वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है, तो वह चुनाव लड़ने से मना भी नहीं करेंगी।
बता दें कि अंजुम रहबर भारत के मशहूर शायर स्वर्गीय राहत इंदौरी की पत्नी हैं। राहत इंदौरी की तरह अंजुम रहबर भी काफ़ी मशहूर शायरा हैं। वह अपनी सुरीली आवाज़ और अच्छे शेर की वजह से देश विदेश में आमंत्रित की जाती हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है।