फडणवीस के दाउद के सहयोगी से संबंध, एक साल तक नहीं पकड़े जाली नोट

फडणवीस के दाउद के सहयोगी से संबंध, एक साल तक नहीं पकड़े जाली नोट महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस एनसीबी में रहते हुए धन उगाही करने वाले एवं निर्दोष लोगों को फंसाने वाले का बचाव कर रहे हैं।

फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मलिक ने कहा कि 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी हुई तो उसके बाद देश के कई राज्यों में जाली नोट पकड़े जाने लगे लेकिन महाराष्ट्र में अगले 1 साल तक कोई भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया। 8 अक्टूबर 2017 में 14 करोड़ छप्पन लाख के जो जाली नोट पकड़े गए उसे भी 5 लाख 80 हज़ार बताकर मामला दबा दिया गया।

पाकिस्तान के जाली नोट देश में चलाए गए और आरोपियों की जमानत भी हो गई। यह मामला एनआईए को क्यों नहीं दिया गया ? यही नहीं पकड़े गए अपराधी को कांग्रेसी बता दिया गया और आरोपी के भाई को अगले 6 महीने में ही दल बदल करवाते हुए माइनॉरिटी कमीशन का चेयरमैन बना दिया जाता है। देवेंद्र फडणवीस ने पूरी तरह से राजनीति का क्रिमिनालिजेशन करने का काम किया है।

देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने कल जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं। वह कहते हैं कि मुझे सलीम पटेल की जानकारी थी, तो मैं बता दूं कि 2005 में मैं मंत्री नहीं था। मैंने सजायाफ्ता मुजरिम से प्रॉपर्टी खरीदी है। वह कनविक्टेड नहीं था।

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि रियाज भाटी दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया, वह आपके साथ क्यों नजर आता है ? उसके दाऊद के साथ संबंधों की चर्चा आम है। उसके बारे में सब जानते हैं। रियाज भाटी के जरिए उगाही करवाई गई है।  प्रधानमंत्री तक के कार्यक्रम में रियाज भाटी की पहुंच कैसे हो जाती है ? रियाज भाटी वही आदमी है जिसे जाली नोटों के साथ पकड़ा गया था लेकिन देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण एवं आशीर्वाद के चलते उसे 2 दिन के अंदर अंदर छोड़ दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि जिस वक्त महाराष्ट्र में 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े गए थे उस समय समीर वानखेडे डीआरआई में जॉइंट कमिश्नर था। पूरे मामले को दबाया गया। मुन्ना यादव शातिर अपराधी था उसे कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया। जाली नोट कांड में पकड़े गए अपराधी के भाई को माइनॉरिटी कमीशन का चैयरमेन बना दिया गया ।

देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मलिक ने कहा कि मुंबई में बांग्लादेशियों को बसाने का काम करने वाले और बांग्लादेशी मूल की पत्नी रखने वाले को मौलाना आजाद कमेटी का प्रमुख बना दिया। यह बहुत सी बातें हैं जो यह दर्शाती है कि देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड एवं क्रिमिनल लोगों से संबंध रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles