आत्मनिर्भर जुमले की आड़ में पूरी सरकार ही अरबपति मित्रों पर निर्भर हो गई: प्रियंका गांधी
याद कीजिए साल 2014 में BJP की सरकार जब सत्ता में आई थी और नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने थे, जनता में एक उम्मीद थी कि जिस हिसाब से मोदी जी ने वादे किए हैं अगर आधे भी पूरे कर दिए तो देश से भूख, ग़रीबी, बे रोज़गारी ख़त्म हो जाएगी और साथ ही महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत दूसरे बहुत से विभाग में सुधार देखने को मिलेगा।
लेकिन मोदी जी के सत्ता में आने के बाद से अभी तक के रवैये को देखने के बाद जनता स्पष्ट तौर से समझ चुकी है मोदी जी ने केवल चुनाव जीतने के लिए जुमलेबाज़ी की थी, क्योंकि परेशानी और समस्याएं घटने के बजाए और बढ़ चुकी हैं।
चाहे अर्थव्यवस्था हो या फिर रोज़गार दर, शिक्षा के मैदान में हो या स्वास्थ्य के, महिला सुरक्षा हो या किसानों की समस्या हर क्षेत्र में मोदी सरकार ने केवल जुमले दिए हैं।
यह समस्याएं तो अपनी जगह हालत यह हो चुकी है कि आत्मनिर्भर के नाम पर देश की धरोहर और प्राचीन काल की संस्कृति तक को अपने पूंजीपति साथियों को कुछ सालों के लिए बेचा जा चुका है, और साथ ही एयरपोर्ट समेत बड़ी बड़ी सरकारी संस्थाओं तक को नहीं छोड़ा।
पिछले 70 सालों में देश की सरकार ने जो भी लाखों करोड़ की संपत्ति देश के लिए जोड़ी उसे बड़ी आसानी से मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रों को दिए दे रहे हैं और जनता को केवल पकौड़े बेचने और थाली पीटने की सलाह मिल रही है।
इसी को लेकर आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आत्मनिर्भर का जुमला देते देते पूरी सरकार को ही अरबपति मित्रों पर निर्भर कर दिया, सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए।
ट्वीट के अंत में प्रियंका गांधी ने कहा कि 70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रही है यह सरकार।
"आत्मनिर्भर" का जुमला देते-देते पूरी सरकार को ही "अरबपति मित्रों" पर निर्भर कर दिया।
सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए।
70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रु की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रही है ये सरकार।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 24, 2021