सेना के साथ मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला बारूद ज़ब्त, दो आतंकी ढेर

सेना के साथ मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला बारूद ज़ब्त, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं।

सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों के पास से एके-56 राइफल और पिस्तौल भी बरामद की गई है।

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है । शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है । आतंकवादियों की अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आने से एक नागरिक के मरने की खबर भी आ रही है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने आतंकियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आतंकियों के पास से एक एके-56 राइफल और पिस्तौल भी मिली है।

सेना ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा में आतंकवादियों के होने की खुफिया जानकारी के बाद घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया गया जिसके बाद सर्च अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया। जवानों की ओर से जवाबी कार्यवाही में दोनों आतंकी मारे गए।

कहा जा रहा है कि मरने वाले आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। इससे पहले भी बारामुला और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने इस आतंकी संगठन से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से गोला बारूद समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles