ईडी का समन गैरकानूनी लेकिन सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने नहीं पेश होंगे। हालांकि, वह ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ईडी से इसके लिए डेट भी मांगी है और बताया कि वह जांच एजेंसी के सामने ऑनलाइन मोड में हाजिर होंगे।
बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ईडी के 8वें समन पर भी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं। ईडी ने बीते 27 फरवरी को उन्हें 8वां समन भेजकर 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब तक एक बार भी केजरीवाल ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो ईडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए तैयार नहीं है। वह दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है। यह भी कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है।
कोर्ट ने 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल से कहा था कि आप 17 फरवरी को हाजिर होकर पेशी में न जाने का कारण बताएं। 17 फरवरी को केजरीवाल कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र के कारण वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाएं हैं लेकिन अगली सुनवाई में वह कोर्ट में अवश्य आएंगे। वह इस दिन वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए थे।
आप सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली के सीएम ईडी के पास नहीं जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मामला फिलहाल कोर्ट में है। कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है। सूत्रों की ओर से बताया गया, “ईडी को हर दिन समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, हम विपक्षी गठजोड़ इंडिया नहीं छोड़ेंगे।
वहीं ईडी की कंप्लेंट में आरोप है कि सीएम केजरीवाल जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते थे और बेवकूफ बहाने देते रहे। ईडी की ओर से इस बारे में कहा गया था कि अगर उनके जैसे उच्च पद पर बैठे सार्वजनिक पदाधिकारी ने कानून की अवज्ञा की तो यह आम लोगों के लिए गलत उदाहरण बनेगा।