ईडी ने की राहुल गांधी से चार घंटे पूछताछ, कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता गिरफ्तार

ईडी ने की राहुल गांधी से चार घंटे पूछताछ, कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता गिरफ्तार

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में सवाल जवाब के लिए हाज़िर किया था।

इडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है जिस में  आज ईडी ने राहुल गांधी को अपने दफ्तर बुला कर लगभग चार घंटे पूछताछ की । इससे पहले भी ईडी ने राहुल गांधी ने उनसे 10 घंटे से तक पूछताछ हुई थी।
ईडी की इस पूछताछ और समन के भेजे जाने का कांग्रेस नेता जम कर विरोध कर रहे हैं । पुलिस ने विरोद्ध करने वाले नेताओ को गिरफ्तार भी किया है जिस मे कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ अन्य 100 से अधिक नेताओं को हिरासत में लिया है। वह सभी नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर की ओर मोर्चा निकालने करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने हालात को क़ाबू में करने क लिए कांग्रेस के दफ्तर और ईडी मुख्यालय के आसपास 144 लगा दी है और सुरक्षा के कड़ा प्रबन्ध कर रखा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओं के नाम गिनाकर सवाल किया कि ईडी हिमंता विस्वा सरमा या येदियुरप्पा को अपने दफ्तर मे सवाल जवाब के लिए क्यों नहीं बुलाती ?

सुरजेवाला ने कहा कि ईडी की यह जांच और राहुल गांधी को समन भेजने का मक़सद सिर्फ ही उनकी आवाज दबाने की नाकाम कोशिश है क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी सरकार से उनके कर्यो के बारे मे सवाल करते रहते हैं ।

बताते चलें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए काग्रेस के राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को तलब किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles