‘डबल इंजन’ सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया: तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 20 साल की नीतीश-मोदी सरकार और 11 साल की तथाकथित ‘डबल इंजन’ सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता वोट मांगने आएं तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें कि “बिहार आज भी सबसे गरीब राज्य क्यों है? यहां की महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? अपराध और भ्रष्टाचार इतना अधिक क्यों है? युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिलता और उन्हें पलायन क्यों करना पड़ता है?”
शिक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 20 साल पहले पटना विश्वविद्यालय में 70 वोकेशनल पाठ्यक्रम संचालित होते थे, लेकिन एनडीए सरकार के शासन में इनमें से 56 पाठ्यक्रम बंद कर दिए गए। उन्होंने एनडीए नेताओं द्वारा बार-बार ‘जंगलराज’ का उल्लेख किए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि “हे मंगलराज वाले, छात्र-युवा विरोधी ‘डबल इंजन’ की सवारी करने वाले शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते हैं कि ये वोकेशनल पाठ्यक्रम क्यों बंद हुए?”
तेजस्वी यादव ने विस्तार से बताया कि शिक्षकों की भारी कमी, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों का अभाव, आवश्यक पुस्तकों और लाइब्रेरियन की अनुपलब्धता, बुनियादी सुविधाओं का न होना, बढ़ती फीस, प्लेसमेंट सेल का अभाव, जगह की कमी और सरकारी अनुदान न मिलने जैसे कारणों से 108 साल पुराने पटना विश्वविद्यालय को एनडीए सरकार ने बर्बाद कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बजाय मौजूदा सरकार ने नफरत, झूठ, हिंसा और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति परोसनी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई और रोजगार के अवसर समाप्त हो गए।
अंत में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि वे “दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली इस भ्रष्ट एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकें और बिहार को नई सोच, नए विजन और नई दृष्टि वाली गतिशील, प्रगतिशील और जीवंत युवा सरकार” को चुनें।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा