जब दिल्ली की बेटियों की सुरक्षा का यह हाल है तो दूर दराज़ में रह रही हमारी बच्चियों का क्या हाल होगा: अल्का लांबा

जब दिल्ली की बेटियों की सुरक्षा का यह हाल है तो दूर दराज़ में रह रही हमारी बच्चियों का क्या हाल होगा: अल्का लांबा

महिला सुरक्षा एक ऐसा संवेदनशील मुद्दा है जिस पर चाहे कोई राज्य सरकार हो चाहे केंद्र सरकार हो हर कोई सवालों के कटघरे में है, और अगर मामला राजधानी का हो जहां क़ानून व्यवस्था केंद्र सरकार के आधीन हो तो मामला और भी गंभीर हो जाता है।
मामला तो कुछ दिनों पहले का है जिसमें एक देश की एक नाबालिग़ दलित लड़की के साथ बलात्कार करने बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, लेकिन घटना इतनी दर्दनाक थी कि विरोध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
एक तरफ़ मोदी सरकार महिला सुरक्षा का उच्च स्तर पर प्रचार कर रही है वहीं आंकड़े तो कुछ और ही दास्तां बयान कर रहे हैं, लगातार किसी न किसी राज्य से दिल दहला देने वाली इस तरह की घटना की रोज़ ख़बर सामने आती है, ऐसे में मोदी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर झूठे और फ़र्जी वादे की पोल भी खुल कर सामने आ जाती है।
दिल्ली की इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने केजरीवाल समेत केंद्र सरकार में मंत्री पद पर ब्रजमान लगभग 11 महिलाओं को भी आड़े हाथों लिया था, कि ऐसे मौन महिला मंत्रियों की देश कोई बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं जो महिला हो कर एक दूसरी महिला का दर्द न समझें।
आज फिर अल्का लांबा की वीडियो को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक अकाउंट ने दिल्ली और उस तरह की घटनाओं से संबंधित एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली का मामला राज्य का मामला नहीं है, दिल्ली देश की राजधानी है, यहां क़ानून व्यवस्था केंद्र सरकार यानी गृह मंत्री के अधीन है, जब यहां हालात ऐसे हैं तो देश के दूर दराज़ के इलाक़ों में हमारी बच्चियों के क्या हालात हो रहे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles