तोमर की ‘खून से खेती’ वाले बयान पर दिग्विजय का पलटवार- गोधरा में जो हुआ वो क्या था?

राज्यसभा में शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को नए  कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बरगलाया जा रहा है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तोमर ने कहा कि दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है। खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी खून से खेती नहीं कर सकती।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा: कि बीजेपी हमेशा दंगे कराना चाहती है.

‘खून से खेती’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा: ‘जो गोधरा में हुआ वो पानी की खेती थी या खून की खेती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से नफरत और हिंसा की राजनीति करती आई है, कांग्रेस पार्टी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलती आई है.’

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा:कि अगर ये सांप्रदायिक दंगे कराएंगे, तभी उनको फायदा होगा. यही कारण है कि असदुद्दीन ओवैसी और नरेंद्र मोदी के बीच अच्छी दोस्ती है.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles