18 फीसदी आबादी के बाद भी मुसलमानों में लीडरशिप की कमी: सुखबीर बादल

18 फीसदी आबादी के बाद भी मुसलमानों में लीडरशिप की कमी: सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने देश के मुसलमानों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सिखों के बजाय मुसलमानों की ज्यादा आबादी है, लेकिन वे संगठित नहीं है, इसलिए उनके पास लीडरशिप नहीं है। हम उनके 18 प्रतिशत आबादी के मुकाबले सिर्फ 2 फीसदी हैं, पर श्री अकाल तख्त साहिब के तहत एक साथ हैं।

बादल ने इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी हमला बोला। दिल्ली में सिख समूहों के साथ एक बैठक में शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “मैं उन्हें (भगवंत मान) सिख नहीं मानता। वह यह दिखाने के लिए पगड़ी पहनते हैं कि वह एक सिख हैं। वह सिखों का इतिहास नहीं जानते। जब हम उन्हें देखते हैं और उनके बयान सुनते हैं तो हमें दुख होता है।”

बादल ने यह भी दावा किया कि पंजाब सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा चलायी जा रही है। अकाली नेता ने कहा, “वे (आप) पंजाब को लूट रहे हैं और अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, भगवंत मान नहीं।”

मुस्लिम और सिख आबादी की तुलना
बादल ने कहा, “देश में मुसलमानों की आबादी लगभग 18 प्रतिशत है लेकिन उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है क्योंकि वे एकजुट नहीं हैं। हम 2 प्रतिशत हैं लेकिन हम श्री अकाल तख्त साहिब के तहत एकजुट हैं। उन्होंने समुदाय से एकजुट रहने का आग्रह किया। कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि विभाजित न हों और एकजुट रहें…शिरोमणि अकाली दल सभी राज्यों में पार्टी इकाइयां स्थापित करेगा…”

बादल के बयान पर भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल का तंजसुखबीर बादल के सिख-मुसलमानों पर दिए बयान को लेकर अकाली दल व भाजपा आमने-सामने नजर आ रहे हैं। मुस्लिम पर दिए बयान पर भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने बादल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा सुखबीर बादल इस तरह के बयान देकर सत्ता में कामयाब नहीं हो सकते। अकाली दल भाजपा के बगैर पंजाब में खड़ा नहीं हो पाया है। इस तरह की बयानबाजी करके वह स्वयं और कौम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles