भाजपा सरकार के कारण भारत में लोकतंत्र खतरे में है: खड़गे
विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और सांसद जंतर-मंतर पर पहुंचे। दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि “भारत में लोकतंत्र भाजपा सरकार के तहत खतरे में है।
उन्होंने कहा, “गठबंधन इसलिए हुआ क्योंकि मोदी और शाह इस देश में लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले हुए हैं।” खड़गे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अति आत्मविश्वास में हैं और प्रवर्तन निदेशालय के इस्तेमाल या सांसदों के निलंबन से इंडिया गठबंधन को चुप नहीं कराया जा सकेगा।
बता दें कि,संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और सांसद जंतर-मंतर पर पहुंचे। मुंबई, गोवा, कोलकाता, पटना, लखनऊ के अलावा भी कई शहरों में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किए। इसमें विपक्ष की आवाज बंद करने के लिए केंद्र सरकार की निन्दा की गई।
जंतर-मंतर पर आयोजित रैली में बोलते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने ने सवाल किया कि जो युवा संसद में प्रवेश करने में सक्षम थे वे गैस कनस्तर कैसे ले जाने में सक्षम थे। अगर वे सुरक्षा जांच पास कर सकते थे तो वे कुछ और भी ले जा सकते थे, वे सुरक्षा जांच कैसे पास कर पाए?”
राहुल गांधी ने कहा-
नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया, इसलिए वो संसद में घुस गए। देश की मीडिया बेरोजगारी की बात नहीं करती है, यह सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। आज हमारे देश का युवा करीब साढ़े सात घंटे मोबाइल में लगा रहता है। इसका कारण है- बेरोजगारी, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने उनसे रोजगार छीन लिया है।
रैली में गांधी ने कहा कि सांसदों को निलंबित करके सरकार ने करोड़ों लोगों का मुंह बंद कर दिया है क्योंकि हर सांसद के पास लाखों वोट होते हैं और वह देश की जनता का प्रतिनिधित्व करता है।