दिल्ली हाईकोर्ट ने मुस्लिम महापंचायत की नहीं दी इजाज़त

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुस्लिम महापंचायत की नहीं दी इजाज़त

देश के विशेष समुदायों की समस्याओं को लेकर वी द इंडियन मुस्लिम बैनर के तहत 29 अक्टूबर को प्रस्तावित मुस्लिम महापंचायत को इजाजत देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि देशभर में फेस्टिव सीजन का दौर जारी है। ऐसे माहौल इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को इजाजत देना मुश्किल है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने का खतरा हो।

इज़रायल हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से कई देशों में लोगों के पक्ष-विपक्ष में नारे लगाने एवं आपसी सौहार्द बिगड़ने को देखते हुए हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर को रामलीला मैदान में अखिल भारतीय मुस्लिम महापंचायत आयोजित करने की अनुमति नहीं देने के दिल्ली पुलिस के आदेश को बरकरार रखा है।

पुलिस ने महापंचायत के सांप्रदायिक होने की आशंका को देखते हुए पहले से महापंचायत करने की दी गई अनुमति को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि रद्द किए जाने को मनमाना नहीं कहा जा सकता है। न्यायमूर्ति ने यह कहते हुए रामलीला मैदान में महापंचायत करने की अनुमति मांगने वाले संस्था मिशन सेव कांस्टिय़ूशन की याचिका खारिज कर दी।

इस संस्था की स्थापना अधिवक्ता महमूद प्राचा ने की है. उनका दावा है कि यह संस्था आम लोग खासकर दलित वगरे के बीच उनके संवैधानिक अधिकारों को लेकर जागरूक करता है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने संस्था की याचिका खारिज करते हुए कहा कि हिन्दुओं का पितृपक्ष के बाद दिवाली तक बेहद शुभ होता है, लेकिन सस्था के पोस्टर से पता चलता है कि इस कार्यक्रम में सांप्रदायिक और धार्मिंक रंग हो सकते हैं।

इस दशा में उसे 29 अक्टूबर को महापंचायत देने की अनुमति नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि उस दौरान कई त्योहार मनाए जाने हैं। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के रामलीला मैदान में मुस्लिम महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह बताते हुए हाईकोर्ट की पीठ ने बताया कि यदि तय समय पर महापंचायत की इजाजत दी गई तो सांप्रदायिक सौहार्द का महौल खराब हो सकता है।

मुस्लिम महापंचायत के पोस्टर का रंग साम्प्रदायिक है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि मुस्लिम महापंचायत पर हमेशा के रोक नहीं है। फेस्टिव सीजन के बाद इस कार्यक्रम के आयोजन और याचिकाकर्ता दोबारा महापंचायत करने के लिए संबंधित ऑथोरिटी के पास जाकर इसकी इजाजत मांग सकते हैं।

बता दें कि वी द इंडियन मुस्लिम से जुड़े लोगों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मुस्लिम महापंचायत का ऐलान किया था। इसके पीछे मंच से जुड़े लोगों का उद्देश्य उन मुद्दों को उठाया जाएगा, जिसका व्यावहारिक जीवन में सामना मुस्लिम समुदाय के लोग करते आ रहे हैं। इस महापंचायत को लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा था कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा। इसके पीछे हमारा मकसद सभी समुदायों के बीच शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles