जमीयत उलेमा हिंद की बैठक को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

जमीयत उलेमा हिंद की बैठक को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

भारतीय मुसलमानों के प्राचीन प्रतिनिधि संगठन जमीयत उलेमा हिन्द की आमसभा दिनांक 21 मई 2023 रविवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक मुम्बई के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक आजाद मैदान में होने जा रही है जिसमें जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी के अलावा जमीयत के सदस्य देश के कोने-कोने से शिरकत करेंगे।

जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भायखला में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दक्षिण क्षेत्र अभिनय मनु देशमुख से उनके कार्यालय में मुलाकात की और आजाद मैदान में जमीयत उलेमा हिंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी।

प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को बताया कि दो दिन पहले उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) से मुलाकात कर कार्यक्रम पर चर्चा की थी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और प्रतिनिधिमंडल को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दक्षिण क्षेत्र, मुंबई से मिलने को कहा “संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।”

आज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को संबोधित करते हुए मौलाना हलीमुल्ला कासमी ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद की स्थापना 1919 में हुई थी और जमीयत ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर फरीद शेख ने यह भी कहा कि 2020 में जमीयत उलेमा हिंद ने पुलिस की विशेष अनुमति से आजाद मैदान में एक सफल सभा का आयोजन किया था, कार्यक्रम पुलिस के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जमीयत को पुलिस विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा, बशर्ते कि पुलिस की शर्तों और पुलिस के निर्देशों का पालन पहले की तरह किया जाए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण मुंबई) से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मौलाना हलीमुल्लाह कासमी (जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के महासचिव), फरीद शेख (मुंबई शांति समिति), मौलाना मुहम्मद आरिफ ओमारी (कार्यकारी परिषद के सदस्य), मौलाना अब्दुल वहाब (सदस्य) शामिल थे।

जमीयत उलेमा मुंब्रा के अध्यक्ष, वसीम तुफैल सिद्दीकी (भिवंडी), मौलाना कफील (भिवंडी), मौलाना शफीकुर रहमान नदवी (मांब्रा), मुहम्मद नौशाद आजमी और अन्य शामिल थे। गौरतलब हो कि जमीयत उलेमा हिंद की इस आम सभा में देश के तमाम राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles