खनौरी महापंचायत में किसानों की भीड़, स्ट्रेचर पर पहुंचे डल्लेवाल

खनौरी महापंचायत में किसानों की भीड़, स्ट्रेचर पर पहुंचे डल्लेवाल

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत हुई। जहां 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल को स्ट्रेचर से मंच पर लाया गया। जिसके बाद उन्होंने 9 मिनट किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार जितना मर्जी जोर लगा ले, लेकिन ये मोर्चा तो हम ही जीतेंगे।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद खराब है, वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए हैं। उन्हें स्ट्रेचर से मंच पर लाया गया। किसान नेता डल्लेवाल ने मंच से कहा कि पुलिस की तरफ से उन्हें उठाने के प्रयास किए गए। जब लोगों को इस बारे में पता चला, तो पंजाब और हरियाणा से सैकड़ों युवाओं ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। सरकरा जितना चाहे उतना जोर लगा ले लेकिन ये मोर्चा तो हम ही जीतेंगे।

खनौरी में महापंचायत‘ से कुछ घंटे पहले डल्लेवाल ईसीजी टेस्ट के लिए राजी हुए। उसके बाद उन्हें मंच पर लाया गया।मंच पर एक अस्थायी कमपा बनाया गया था जहां से डल्लेवाल ने भारी भीड़ को संबोधित किया। एक किसान नेता ने कहा, जबरदस्त ठंड और खराब मौसम के बीच डल्लेवाल को मंच पर लाना एक चुनौती थी क्योंकि उनका बीपी उतार-चढ़ाव कर रहा था। महापंचायत को संबोधित करते हुए डल्लेवाल ने बड़ी संख्या में आने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

एक महीने से भी कम समय में किसानों का यह चौथा बड़ा शक्ति प्रदर्शन है। टोहाना में किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी और स्वामीनाथन कमेटी का मुद्दा उठाया। किसान नेता काका सिंह कोटडा ने कहा कि एसकेएम (अखिल भारतीय) द्वारा हरियाणा के टोहाना में समानांतर विरोध प्रदर्शन का उनके विरोध पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि सुबह घने कोहरे के कारण किसानों की यात्रा बाधित हुई और दोपहर दो बजे तक उनमें से अधिकांश कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles