कांग्रेस लागु करेगी पीके नीति, ट्रेनिंग और जिलाध्यक्षों का टर्म निर्धारित होगा

कांग्रेस लागु करेगी पीके नीति, ट्रेनिंग और जिलाध्यक्षों का टर्म निर्धारित होगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव रणनीति कर प्रशांत किशोर के बाद कई दौर की बैठक हुई तो लगने लगा था कि प्रशांत किशोर कांग्रेस का हाथ थम सकते हैं। कांग्रेस में पीके की बात तो नहीं बनी लेकिन कांग्रेस उनके नीति पर चलते हुए संगठन को मज़बूत करने की मुहिम में जुट गई है।

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का प्रस्ताव उदयपुर में 3 दिन के चिंतन शिविर में पेश किया जाएगा। कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में 9 लोगों को दी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस राज्यों के लिए अलग से पार्टी का संविधान बनाने की घोषणा कर सकती है, जिसमें स्ट्रक्चरल चेंजेज करने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों का कार्यकाल निर्धारित होगा।

कांग्रेस सिविल सोसाइटी के लोगों को साधने के लिए अलग से जिलास्तर पर कमेटी बना सकती है। साथ ही बूथ से लेकर ब्लॉक और राज्य कोऑर्डिनेशन तक के लिए एक अलग से कमेटी बनाई जाएगी।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग भी कांग्रेस के एजेंडे में है। पार्टी में कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया, डेटा और विचार विभाग को मिलाकर एक डिपार्टमेंट बनाया जाएगा। सभी राज्यों में इसे मजबूती से लागू करने के लिए रिजनल कन्वेनर बनाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं को एक फिक्स्ड टाइम के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी बैठक में पीके ने कांग्रेस को कई सुझाव दिए थे जिनमे कुछ महत्वपूर्ण निम्नलिखित है।

1. प्रेसिडेंट और वर्किंग कमेटी समेत हर पोस्ट के लिए कार्यकाल तय हो। 15 हजार जमीनी नेताओं के साथ 1 करोड़ कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम करें।
2. देश के अलग अलग हिस्सों में करीब 200 प्रभावी लोगों, एक्टिविस्ट्स और सिविल सोसायटी के लोगों का ग्रुप बनाया जाए।
3. कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट कमजोर है। इसे मजबूत करने की जरूरत है। जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नए सिरे से कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का पुनर्गठन हो।
4. सोनिया कांग्रेस प्रेसिडेंट बनें। एक वर्किंग प्रेसिडेंट या वाइस प्रेसिडेंट गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए। राहुल गांधी को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चीफ बनाया जाना चाहिए।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *