कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का वादा, सरकार बनने पर दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देगी

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का वादा, सरकार बनने पर दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देगी

कर्नाटक में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जो बाद में गिर गई थी। कांग्रेस की कोशिश है कि इस बार किसी तरह बीजेपी को पछाड़कर पूर्ण बहुमत से राज्य में सरकार बनाई जाए। कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कास ली है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर सभी घरों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. इसे पार्टी की एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कर्नाटक में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने राज्य में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ शुरू कर दी है। यानी कांग्रेस की तरफ से चुनावी बिगुल बजा दिया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कर्नाटक में मुफ्त बिजली का भी दांव चल दिया है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर सभी घरों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। इसे पार्टी की एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने डीके शिवकुमार और सिद्दारमैया के नेतृत्व में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ कर्नाटक के 21 जिलों से गुजरेगी, जिस दौरान पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ तैयार एक आरोप पत्र के जरिये उस पर निशाना साधते हुए लोगों से अपने विचार साझा करेगी और उन्हें राज्य के समग्र विकास का भरोसा दिलाएगी।

कांग्रेस के कर्नाटक में सत्ता में आने के सपने देख रहे शिवकुमार और सिद्दरमैया ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के तहत 29 जनवरी तक एक ही बस में सवार रहेंगे। इसके बाद, फरवरी के दूसरे सप्ताह में दो अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी। सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली एक टीम जहां उत्तर कर्नाटक के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी। वहीं, शिवकुमार की अगुवाई वाली टीम दक्षिण कर्नाटक के विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा संभालेगी.

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *