कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है: पीएम मोदी

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है: पीएम मोदी

सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। सहारनपुर की जनसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी।

अपने हमले तेज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस भारत की आकांक्षाओं से कट चुकी है। उन्होंने कहा कि आपने मेरा काम देखा है। मेरा हर पल देश के नाम है। आपका सपना मोदी का संकल्प है। हम जो भ्रष्टाचार पर प्रहार कर रहे हैं वह आपके बेहतर भविष्य के लिए है।

पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार गरीब के सपनों को तोड़ते हैं, आपको लूटते हैं। पीएम ने कहा, “आपके बेटे-बेटियों को बचाने के लिए मैं कितनी गालियां खा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं।

मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और एनडीए की सीटें 400 से कम की जा सकें।

पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये विपक्षी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण बीजेपी के लिए केवल चुनावी घोषणा नहीं बल्कि हमारा मिशन रहा है। कांग्रेस जो कई दशकों में नहीं कर पाई वह बीजेपी ने दो दशकों में कर दिखाया। कांग्रेज जितने साल सत्ता में रही उसमे कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। इंडिया एलाइंस केवल कमीशन के लिए है और एनडीए, मोदी सरकार मिशन के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles