सिख दंगा मामले में कांग्रेस लीडर, सज्जन कुमार दोषी क़रार

सिख दंगा मामले में कांग्रेस लीडर, सज्जन कुमार दोषी क़रार

सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया है। 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़े मामले में सज्जन कुमार आरोपी थे। इसी मामले में कोर्ट ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को फैसला सुनाया। अब इस मामले में 18 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने कहा, “… 40 साल पहले सिख कत्लेआम का नेतृत्व करने वाले सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है और उन्हें सजा मिलेगी… मैं इसके लिए अदालत का शुक्रिया अदा करता हूं।

मैं सत्ता में आने के बाद एसआईटी गठित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करता हूं। यह बंद मामलों की दोबारा जांच का नतीजा है… हमें उम्मीद है कि जगदीश टाइटलर मामले में भी हमें न्याय मिलेगा…”

सज्जन कुमार पर आरोप
कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ IPC की धारा 147/148/149/302/308/323/395/397/427/436/440 के तहत अपराधों के लिए आरोप तय किया था। SIT ने आरोप लगाया कि सज्जन कुमार उक्त भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे और उसके उकसाने पर भीड़ ने दोनों व्यक्तियों को जिंदा जला दिया था और उनके घरेलू सामान और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। सामान को नष्ट कर दिया और लूट लिया।

सज्जन कुमार ने आरोपों को नकारा
भीड़ ने पीड़ितों के घर को जला दिया और उनके घर में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को गंभीर चोटें पहुंचाईं। 1 नवंबर 2023 को कोर्ट ने मामले में सज्जन कुमार का बयान दर्ज किया था, सज्जन कुमार ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। 31 जनवरी को सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार के वकील ने दलील दी थी कि उनका नाम शुरू से ही नहीं था। गवाह ने सज्जन कुमार का नाम 16 साल बाद लिया।

बीजेपी लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को एक और केस में दोषी करार दिया। कोर्ट ने माना कि वो दोषी है। उन्होंने कत्लेआम किया।कांग्रेस के सारे पाप सामने आ रहे हैं। मैं देश के पीएम को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने एसआईटी बनाकर इन लोगों को जेल में डालने का काम किया। परमात्मा ने आज इंसाफ दिया। हमें तसल्ली है कि सज्जन कुमार दोषी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles