कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की अपील, एकजुट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की अपील, एकजुट रहे दिल्ली

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा में पुलिस ने दंगे भडकाने, हत्या की कोशिश, और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी ने रविवार को सब दिल्ली वासियों से सतर्क और एकजुट रहने का आह्वान किया । कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जोर देते हुए कहा कि हिंसा से कोई मजबूत नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि इससे हमारा भारत जरुर कमजोर होगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी के इलाक़े में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को दो समुदायों के बीच अचानक से हिंसा भड़क उठी। पुलिस के अनुसार शाम छह बजे हुई हिंसा के दौरान पथराव हुआ और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए दिल्ली वालो से सतर्क सुरक्षित और सलामत रहने की बात की। उन्होंने लिखा के ‘दिल्ली सतर्क रहे। दिल्ली सुरक्षित रहे। दिल्ली सलामत रहे। दिल्ली एकजुट रहे। हिंसा दंगों व उन्माद से धर्म मज़हब सुरक्षित नहीं होने वाला न कोई मज़बूत होगा। हां हमारा भारत जरुर कमजोर होगा। सत्ता में संवेदना का सन्नाटा है। इसलिए ये जिम्मेदारी जनता की है।

बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा में पुलिस ने दंगे हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में अब तक कुल 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनमें आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायलों में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा भी शामिल हैं । जिन्हें हाथ में गोली लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles