कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी से पूछे 4 सवाल 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी से पूछे 4 सवाल 

केंद्र में एक बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में NDA की सरकार बनने जा रही है। 9 जून को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से पीएम पद के लिए शपथ लेंगे और देश की बागडोर को संभालेंगे। बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था, लेकिन अब ये 9 जून को होगा। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को 06:30 बजे शपथ लेंगे। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी से 4 सवाल किए हैं।

एनडीए की सरकार बनते ही लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं।

जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को उन वादों की याद दिलाई है, जिनका उन्होंने जनता से किया था। अपने एक्स हैंडल से जयराम रमेश ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा, “बनने जा रहे एक तिहाई प्रधानमंत्री से हमारे 4 सवाल–

1-30 अप्रैल 2014 को पवित्र नगरी तिरुपति में आपने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का वादा किया था। क्या वह वादा अब पूरा होगा?

2-क्या आप विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को अब रोकेंगे?

3-क्या आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर अपने 2014 के चुनावी वादे और अपने सहयोगी नीतीश कुमार की दस साल पुरानी मांग को पूरा करेंगे?

4-क्या आप बिहार के जैसा ही पूरे देश में जाति जनगणना करवाने का वादा करते हैं?”

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 292 जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। बीजेपी 240 सीटें पाकर बहुमत से दूर रही है। ऐसे में केन्‍द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए की सरकार बनेगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा तमाम अन्‍य देशों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है। बता दें कि पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए BIMSTEC के नेताओं को आमंत्रित किया था। BIMSTEC एक समूह है जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles