सोनिया गांधी से कांग्रेसी नेता की मांग, प्रियंका गांधी से इस्तीफा लें
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक पराजय के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का इस्तीफा ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्षों से भी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस्तीफा मांगते हुए पार्टी में भारी फेरबदल के संकेत दिए थे।
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी अपने पद पर बनी हुई है जिसे लेकर कांग्रेस के अंदर से ही सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं पूर्व पार्टी प्रवक्ता जीशान हैदर ने सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग की है।
सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र में जीशान हैदर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की हार का जिम्मेदार सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष को ठहराना सरासर गलत है। प्रदेश में मिली हार का ठीकरा सिर्फ अध्यक्ष के सर फोड़ना गलत है जबकि वह पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की मर्जी के बिना एक चपरासी भी नहीं रख सकते थे।
जीशान हैदर ने अतीत में प्रदेश अध्यक्षों के साथ प्रभारी को भी हटाए जाने की याद दिलाते हुए मांग की है कि प्रियंका गांधी से भी इस्तीफा लिया जाए। जीशान हैदर ने अपने पत्र में कहा है कि जब जब विधानसभा चुनाव में पार्टी हारी है तो सदैव ही प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने इस्तीफा दिया है। 2012 विधानसभा चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह और रीता बहुगुणा जोशी ने इस्तीफा दिया था जबकि उस चुनाव में मत प्रतिशत और सीट बढ़ी थीं। राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद ने 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दिया था। मुझे लगता है कि आपको प्रियंका गांधी से इस्तीफा मांगना चाहिए। यह आपसे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता का निवेदन है।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी रहेंगी उनकी वही टीम काम करती रहेगी जिनकी वजह से 387 विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जमानत भी ज़ब्त हो चुकी है। अगर प्रियंका गांधी अपनी टीम और नौकरों को हटाने के लिए तैयार नहीं है तो आप से निवेदन है कि आप उत्तर प्रदेश के प्रभार से प्रियंका गांधी जी को कार्यमुक्त कर दीजिए।
ज़ीशान ने अपने पत्र में कहा कि हमेशा ही कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी सब की है तो हमें भी लगता है जितनी कांग्रेस पार्टी आपकी है उतनी ही हमारी भी है और अगर पार्टी की अच्छाई के लिए कोई कदम है तो उसे बताने से हिचकिचाना नहीं चाहिए।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा