नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता की पेशी, ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता की पेशी ,ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी की पूछताछ जारी है। वह करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। इसके बाद से उनसे पूछताछ जारी है।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने खड़गे को समन भेजकर सोमवार को तलब किया था। वह करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे इसके बाद से उनसे पूछताछ जारी है।

नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी एजेएल के पास था जो दो अलग अलग ज़बानो अखबार भी छापा करती थी। हिंदी भाषा में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज़ ।आजादी के बाद 1956 में एसोसिएटेड जर्नल को अव्यवसायिक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया और कंपनी एक्ट धारा 25 के अंतर्गत इसे कर से भी मुक्त कर दिया गया था ।

वर्ष 2008 में एजेएल के सभी प्रकाशनों को निलंबित कर दिया गया था। और कंपनी पर 90 करोड़ रुपए का कर्ज भी चढ़ गया। फिर कांग्रेस के नेतृत्व में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक नई अव्यवसायिक कंपनी बनाई जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और सैम पित्रोदा को निदेशक बनाया गया। इस नई कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास 76 प्रतिशत शेयर थे जबकि बाकी के 24 प्रतिशत शेयर अन्य निदेशकों के पास थे।

कांग्रेस पार्टी ने इस कंपनी को 90 करोड़ रुपए बतौर ऋण भी दे दिया। इस कंपनी ने एजेएल का अधिग्रहण कर लिया। भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में एक याचिका दायर कर कांग्रेस के नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने सिर्फ 50 लाख रुपयों में 90.25 करोड़ रुपए वसूलने का उपाय निकाला जो नियमों के खिलाफ है। याचिका में आरोप है कि 50 लाख रुपए में नई कंपनी बना कर एजेएल की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को अपना बनाने की चालचली गई है ।

दिल्ली की एक अदालत ने मामले में चार गवाहों के बयान दर्ज किए और 26 जून 2014 को अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित नई कंपनी में निदेशक बनाए गए सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा को पेश होने का समन भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles