डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आज कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली

डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आज कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली

कांग्रेस ने देशभर में गांधी और आंबेडकर के सिद्धांतों को एक बार फिर से लोगों के बीच ले जाने के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली के आयोजन की योजना बनाई है। इसके तहत पहली रैली मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में हुई।

कांग्रेस लगातार बीजेपी और संघ पर लोकतंत्र व संविधान विरोधी होने का आरोप लगाती रही है। ऐसे में कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र की पिच पर बीजेपी को घेरने के लिए देश के दो बड़े आइकन गांधी और आंबेडकर के नाम पर जमीन पर एक जागरूकता लाने की कवायद शुरू की है।

कांग्रेस ने कहा है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी संबोधित करेंगे। इंदौर से करीब 25 किलोमीटर दूर महू भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जन्मस्थली है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। कांग्रेस ने कहा कि खरगे के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी रैली को संबोधित करेंगे।

पटवारी ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में आंबेडकर का अपमान किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी मुद्दे कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हैं।’’

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए पटवारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर संविधान का ‘बार-बार अपमान’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने के लिए लोकसभा में 400 सीटें चाहती है। पटवारी ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आरक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles