‘वोट चोरी’ और चुनाव प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस की रामलीला मैदान में विशाल रैली
कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली का आयोजन किया, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस रैली का उद्देश्य सरकार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को देशभर में प्रमुखता से उठाना था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट शामिल थे।
रैली में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए जैसे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ और ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। महिलाओं ने भी समूह में और न्यूज एजेंसी IANS के साथ बातचीत में समान नारे लगाए।
रैली में कार्यकर्ताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी लहराए। बैनरों पर लिखा गया कि देश की जनता की अदालत का सबसे बड़ा गुनहगार ‘कैदी नं. 420 ज्ञानेश कुमार’ है और चुनाव आयोग अब ‘मोदी आयोग’ बन चुका है। दूसरी ओर, भाजपा ने अपने पोस्टर जारी कर जवाब दिया कि ‘तुम घुसपैठियों की सेवा में लगे रहो, हम देश की जनता की सेवा करते रहेंगे।’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ करीब 55 लाख हस्ताक्षर जुटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ठोस सबूत पेश किए हैं और रैली के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और ताकत व पक्षपात के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों से सरकार को चुनौती देने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय रहने का आह्वान किया।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पर्याप्त सबूत दिए लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेताया कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है और कई बीएलओ ने अपनी जान तक दे दी, फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग को बीजेपी की कठपुतली बताते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग वोट चोरी के आरोपों से बचने के लिए लगातार चालें चला रहे हैं।
हरियाणा कांग्रेस के नेता भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार वोट चोरी के माध्यम से बनी है और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने रैली में आए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाएं और लोगों को सचेत करें। इस रैली के जरिए कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह देश में लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के मुद्दे को उजागर करने के लिए लगातार आंदोलन करेगी।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा