कांग्रेस ने 53 साल में देश को IIT, IIM, ISRO दिया, खड़गे ने शाह को दिया जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को सीएम केसीआर और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं। खड़गे ने कहा, ”सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप लोग यहां जुटे हैं। तेलंगाना जनता के कारण और कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना, लेकिन इसका क्रेडिट एक आदमी ले रहा है। क्या तब केसीआर के पास इतनी शक्ति थी? हमने उन्हें शक्ति दी।सोनिया गांधी ने उन्हें शक्ति दी।
उन्होंने दावा किया कि केसीआर और बीजेपी में अंदरूनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते। आज हम लोग एकजुट होकर केंद्र से बीजेपी सरकार को हटाने को तैयार हैं। लेकिन केसीआर एक भी मीटिंग में नहीं आए और उन्होंने बीजेपी से अंदर ही अंदर सांठ-गांठ कर ली। हम लोग लगातार मीटिंग कर रहे हैं और हमारा मकसद बीजेपी की सरकार और उनके सपोर्टर केसीआर को हटाना है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने दावा किया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है, लेकिन बीजेपी कहती है कि हमने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया। वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं।
उन्होंने कहा, ”आज कल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया? 1947 में देश में साक्षरता दर केवल 18% थी, लेकिन हमने इसे 74% तक किया। उसमें मोदी, शाह, केसीआर सब शिक्षित हुए। आज ये हमसे पूछते हैं कि 53 साल में कांग्रेस ने क्या किया? इन 53 वर्षों में कांग्रेस ने बच्चों की मृत्यु दर पर काम किया, महिलाओं को शिक्षित बनाने का काम किया।
खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया। देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया। आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो और डीआरडीओ ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है।