कांग्रेस ने दक्षिण भारत को भाजपा से मुक्त किया: रंधावा

कांग्रेस ने दक्षिण भारत को भाजपा से मुक्त किया: रंधावा

जयपुर: कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, लेकिन आज कांग्रेस ने दक्षिण भारत को भाजपा से मुक्त करा दिया है। आने वाले समय में दूसरे राज्यों से भी भाजपा की सरकारों का जाना तय है।

सुखजिंदर

ने यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ तीन राज्यों में अपने बल पर सरकार बना पाई है ,उसके अलावा दुसरे राज्यों में उसने ख़रीद फ़रोख़्त और पार्टी तोड़ कर सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और अनुशासन से काम करना चाहिए क्योंकि जो निष्ठा से काम करता है उसे पार्टी से पूरा प्रोत्साहन मिलता है और जो स्वार्थ के कारण पार्टी छोड़ता है उसका कोई अस्तित्व नहीं बचता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्य तिथि के मौक़े पर कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर लोगों के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ,और भविष्य में फिर से कांग्रेस पार्टी का गठन सुनिश्चित करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए काम किया और युवाओं के लिए प्रेरणा बने। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री सात साल तक भी एक नोट नहीं चला सके, उन्हें कांग्रेस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष नीति का नतीजा है कि दो प्रतिशत सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सरदार डॉ. मनमोहन सिंह दो बार प्रधानमंत्री बने, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि जो अपना इतिहास भूल जाते हैं उनका कोई भविष्य नहीं होता।

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता निःस्वार्थ हैं,वह कुछ लेने या लक्ष्यों को प्राप्त करने में नहीं बल्कि देश के लिए योगदान देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है और कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी के विचारों और आदर्शों को अपनाना चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ते हुए देश के लिए काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles