नोएडा डीएम के ‘पप्पू’ वाले ट्वीट पर कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई की मांग की

नोएडा डीएम के ‘पप्पू’ वाले ट्वीट पर कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई की मांग की

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष वर्मा के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस पोस्ट में डीएम ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हालांकि डीएम मनीष वर्मा ने कहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इस मामले में FIR दर्ज करके जांच की जा रही है। दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक पोस्ट पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा के आधिकारिक एक्स हैंडल से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसके बार कांग्रेस ने डीएम से लेकर केंद्र सरकार तक निशाना साधा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम के एक्स हैंडल से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर बिल्कुल अनुचित और अस्वीकार्य टिप्पणी पोस्ट की गई है। यह कोई नया घटनाक्रम नहीं है। पिछले दस वर्षों में भारत की नौकरशाही और अन्य गैर-राजनीतिक अधिकारियों का राजनीतिकरण बढ़ता गया है। सिविल सेवा जिसे सरदार पटेल ने कभी भारत का स्टील फ्रेम कहा था, अब उसे दबाने और निकम्मा बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के मामले उसी प्रयास के ताजा उदाहरण हैं। इस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसने बेशर्मी से सभी नियमों और मानदंडों का उल्लंघन किया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को लेकर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर नोएडा के डीएम के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है। जैसे ही विवाद बढ़ा तो डीएम मनीष वर्मा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी आईडी का दुरुपयोग किया गया है। अब कांग्रेस इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर करके लिखा कि यह डीएम नोएडा हैं, इनके उपर पूरे जिले की ज़िम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जाएं। इससे साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार (13 सितंबर 2024) को पोस्ट कर लिखा था, “इतिहास बदला नहीं जाता है, इतिहास रचा जाता है।नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वो जानते हैं और इसलिए परेशान हैं। उनके इसी पोस्ट पर डीएम गौतम बुद्धनगर ने रिप्लाई दिया था कि अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो।

हालांकि, विवाद बढ़ते ही डीएम के ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। वहीं डीएम की तरफ से कहा गया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles