कांग्रेस ने की FIR की मांग, नड्डा-स्मृति इरानी समेत कई नेताओं के नाम

कांग्रेस और भाजपा के बीच तथाकथित टूलकिट को लेकर जारी हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर अब गंभीर होता नज़र आ रहा है।
एक ओर भाजपा टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है, वहीं अब कांग्रेस की तरफ से ये मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले में शिकायत पत्र लिखकर एफआईआर (FIR) की मांग की है। इस पत्र में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।

भाजपा के आरोपों का पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी मुद्दे को भटकाते हुए ‘टूलकिट’ को मुद्दा बना रही है। उन्होंने कहा कि यह बोनो की सरकार है। इसे सात साल सिर्फ डाइवर्जन में लगे हैं। यह वो सरकार है जो असली मुद्दे से ध्यान हटा कर झूठ पर उलझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फर्जी टूलकिट से डरने वाली नहीं है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा ने कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है। ऐसे में अब कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि वह इस नकली फर्जी ‘टूलकिट’ से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से जेपी नड्डा, संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ फआईआर दर्ज करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles