2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा अभी तय नहीं: केशव प्रसाद मौर्या

2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा अभी तय नहीं: केशव प्रसाद मौर्या, जैसे जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख़ नज़दीक आ रही है वैसे वैसे राजनीतिक गहमागहमी बढ़ती जा रही है, BJP 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार मंथन कर रही है, इसलिए कि 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होना है और उसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमाहट बढ़ गई है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक बड़ा बयान दिया है, TV9 भारतवर्ष से एक विशेष बातचीत में केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी 2022 के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है, 2022 में जीत के बाद विधायक तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा।

हालांकि कहा जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ ही 2022 में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे लेकिन इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्या ने साफ़ तौर पर कहा कि अभी CM का चेहरा तय नहीं है, जीत के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे का फ़ैसला होगा।

अयोध्या में राम मंदिर को 2022 का चुनावी मुद्दा बनाए जाने को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि विरोध करने वालों ने राम को कभी नहीं माना है, और राम मंदिर का निर्माण कभी BJP का चुनावी मुद्दा नहीं रहा, राम मंदिर तो करोड़ों हिंदुओं की आस्था का मामला है।

हालांकि पूरा देश जानता है कि जब तक राम जन्मभूमि पर जब तक सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला नहीं आया था BJP ने हर छोटे बड़े चुनाव में उसे मुद्दा बना कर इस्तेमाल किया है और अब जब राम जन्मभूमि का फ़ैसला आ तो उसके निर्माण को लेकर BJP नेता लगातार राजनीति कर रहे हैं।

अभी हाल ही में मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन की क़ीमत को लेकर हुए घोटाले को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ़ से कई अहम सुराग पेश किए गए लेकिन BJP पार्टी के नेता उसे लगातार मानने से इंकार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles