मुख्यमंत्री खट्टर की अपील अस्वीकार्य: आलोक कुमार

मुख्यमंत्री खट्टर की अपील अस्वीकार्य: आलोक कुमार

हरियाणा के नूह में ब्रज मंडल यात्रा को फिर से निकालने की घोषणा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। हरियाणा सरकार ने यात्रा की इजाजत नहीं दी है, लेकिन वीएचपी ने ऐलान किया है कि ब्रज मंडल यात्रा हर हाल में निकाली जाएगी, जिसके बाद नूह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है।

इस बीच नूह पहुंचे वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) नेता आलोक कुमार ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में प्रशासन का ऐसा कुप्रबंधन कभी नहीं देखा। यह एक अफ़रा तफ़री है। हमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपील मंजूर नहीं है। हम जलाभिषेक भी करेंगे और यात्रा भी निकालेंगे।

हिंदी समाचार पोर्टल ‘एबीपी लाइव’ पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि वीएचपी नेता आलोक कुमार की जिद को देखते हुए प्रशासन उन्हें और कुछ अन्य लोगों को अपनी सुरक्षा में लेकर जलाभिषेक के लिए नल्हड़ मंदिर पहुंचा।

सुरक्षाकर्मियों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि किसी भी तरह की कोई हिंसा या उकसावे की घटना न हो। हरियाणा की डीजीपी ममता सिंह का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘नूह में किसी भी तीर्थयात्रा की इजाजत नहीं है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर संत जगत गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने नल्हड़ मंदिर जाने से रोक दिया। उन्हें सोहना टोल प्लाजा के पास रोका गया। इस मौके पर जगत गुरु परमहंस ने कहा, ”मैं अयोध्या से आया हूं। मुझे उस दुर्घटना स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी थी जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता मारे गए थे। मुझे जलाभिषेक करके वापस जाना था।

मेरे साथ कई गाड़ियाँ और लोग थे, लेकिन जब मुझे पता चला कि वहाँ धारा 144 लागू है, तो मैंने उन सभी को वापस कर दिया। अब हममें से दो या तीन लोग ही वहां जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया।

जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने इस बात पर नाराजगी जताई कि जब उन्होंने सोहना में जलाभिषेक के बाद वापस लौटने की मंशा जताई तो इसकी भी अनुमति नहीं दी गई। उनका कहना है कि ‘यहां श्रद्धांजलि देने के बाद जब हम वापस लौटना चाह रहे थे तो भी हमें वापस नहीं जाने दिया जा रहा है। मैं अब यहां भूख हड़ताल पर बैठा हूं। मैं तब तक यहीं बैठा रहूँगा जब तक मुझे दर्शन और जलाभिषेक की अनुमति नहीं मिल जाती।

इस बीच खबर मिल रही है कि नूह पुलिस आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं तीन बसों में लेकर नल्हड़ महादेव मंदिर पहुंची है। इन श्रद्धालुओं के साथ विहिप नेता देवेन्द्र यादव भी बस से मंदिर पहुंचे। बताया जाता है कि करीब 30 श्रद्धालुओं को पुलिस नल्हड़ महादेव मंदिर ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles