लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय

लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है! आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं। कौमी आवाज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक जिला सरकार के वकील अरविंद त्रिपाठी ने पीटीआई को बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की अदालत में तिकोनिया मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं।

अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी आशीष मिश्रा के अलावा जिन लोगों पर आरोप तय किये गए हैं उनमें अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ ​​सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमंत जायसवाल, आशीष पांडेय, लोकेश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ ​​मोहित त्रिवेदी, रिंकू ,राणा, वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 के तहत आरोप तय किये गये हैं। शेष आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427 और 120 (बी) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप लगाए गए थे।

त्रिपाठी ने बताया कि आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ काले और सुमत जायसवाल के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अदालत ने अभियोजन पक्ष को 16 दिसंबर को अदालत में सबूत पेश करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर 2021 को नघासन क्षेत्र के तिकोनिया गांव में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। चश्मदीद किसानों के अनुसार जिस वक़्त किसानों को गाड़ी से कुचला गया उस वक़्त आशीष मिश्रा गाड़ी में मौजूद था, और किसानों को कुचलने के बाद वह फ़रार हो गया।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *