चंडीगढ़: सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में BJP की जीत

चंडीगढ़: सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में BJP की जीत

चंडीगढ़: सोमवार को हुए नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए दोनों सीटों ही पर अपना कब्जा जमाया है। नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर की पोस्ट के लिए बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू ने यह चुनाव 19 वोट हासिल करके जीत लिया।

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन उम्मीदवार को मात्र 16 वोट ही मिल पाया और उसमें भी एक वोट अवैध घोषित हो गया।वहीं, डिप्टी मेयर के चुनाव में भी बीजेपी के राजिंदर शर्मा ने जीत दर्ज की। सोमवार को जब सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा के पास कुल 17 वोट थे और सांसद किरण खेर भी सदस्य के नाते वोटर थीं। इस तरह पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में कुल 18 वोट थे।

जब वोटिंग शुरू हुई और उसेके नतीजे आए तो उसमें बीजेपी कैंडिडेट को 19 वोट मिला। इससे साफ है कि सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई । लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि भाजपा प्रत्याशी को खेमे के पार्षदों के अलावा किस अन्य पार्षद का वोट मिला है।

बीजेपी की तरफ से सीनियर डेप्युटी मेयर के लिए कुलजीत संधू और I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से गुरप्रीत गाबी को मैदान में उतारा गया था। वहीं डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी की तरफ से राजिंदर सिंह और इंडिया गठबंधन की तरफ से निर्मला देवी मैदान में थीं।

बता दें कि मेयर चुनाव में बवाल और धोखाधड़ी के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। यहां पर सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पक्ष में फैसला दिया था। प्राइजाइडिंग अफसर को कोर्ट ने जमकर लताड़ लगाई थी। उसके बाद अब डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव हुए।

हालांकि, बीते कुछ दिन पहले, आम आदमी के पार्षद तीन भाजपा में शामिल हो गए थे। इन तीनों ने अब भाजपा को वोट डाला है और इसी कारण भाजपा की जीत हुई है। बता दें कि पहले यह चुनाव 27 फरवरी को तय हुए थे लेकिन मेयर कुलदीप कुमार और आप-कांग्रेस का कोई पार्षद सदन नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से चुनाव चार मार्च के लिए तय हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles