जाति जनगणना जरूर होनी चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं: चंद्रबाबू नायडू
बीते कुछ वर्षों के दौरान देश में जाति जनगणना की मांग ने जोर पकड़ा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर लगातार बीजेपी की अगुवाई वाली मोदी सरकार पर निशाना साधती रही हैं। इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में भी इस मुद्दे को शामिल किया था। हरियाणा में जीत से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम जाब बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि जातिगत जनगणना की बात करके कांग्रेस पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है। पीएम ने राहुल गांधी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री अपने इस बयान के बाद नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एनडीए में ही अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।
आंध्र प्रदेश से एनडीए के साथी चंद्रबाबू नायडू जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ नहीं हैं। उन्होंने देश में जातिगत जनगणना कराए जाने का खुलकर सपोर्ट किया। मोदी सरकार जिन दलों के समर्थन पर सत्ता में है उसमें से एक महत्वपूर्ण घटक टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने खुलकर जाति जनगणना की वकालत की है।
चंद्रबाबू नायडू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं। यह एक भावना है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप जाति जनगणना करते हैं, आप आर्थिक विश्लेषण करते हैं और आप कौशल जनगणना करते हैं। आप इन सभी चीजों पर काम करते हैं ताकि आर्थिक असमानताओं को कम किया जा सके। गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है।
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ‘जाति जनगणना जरूर होनी चाहिए, इसे लेकर समाज में एक सेंटीमेंट (भावना) है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।‘ नायडू ने कहा कि जब आप जाति जनगणना करते हैं तो आप आर्थिक विश्लेषण करते हैं और आप स्किल सेंसस यानी कौशल गणना करते हैं।
दरअसल जाति जनगणना को लेकर विपक्षी दलों का खुला आरोप है कि मोदी सरकार और बीजेपी जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है। कांग्रेस का तर्क है कि जाति जनगणना से ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि देश-समाज के संसाधनों और सरकारी नौकरियों पर किस जाति समूह का कितना हक है और इससे पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा