आसाराम की पूजा कर रहे भक्तों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

आसाराम की पूजा कर रहे भक्तों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज बलात्कार के आरोप में जेल में सज़ा काट रहे तथाकथित बाबा आसाराम के समर्थकों पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।

आसाराम के अनुयायियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आसाराम के भक्तों के कार्यक्रम को बंद करते हुए 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत के बाद बिना अनुमति के कार्यक्रम कर रहे आसाराम के भक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे आसाराम के अनुयायी दशहरा के अवसर पर थाना कांट के अंतर्गत शुक्रवार शाम से ही टेंट लगाकर आसाराम की पूजा अर्चना करते हुए उसकी आरती उतार रहे थे। आसाराम के भक्तों के इस कार्यक्रम की सूचना पाकर वहां पहुंचे भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने इस कार्यक्रम को बंद करने के लिए कहा।

संतोष दीक्षित के कहने के बाद भी जब आसाराम के भक्तों ने कार्यक्रम बंद नहीं किया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर कार्यक्रम को बंद कराते हुए मुख्य आयोजन कर्ता राजकुमार राकेश सुनील चंदन दास तथा दक्ष मुनि के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिले में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू है। ऐसे में अगर कोई भी कार्यक्रम किया जाता है तो आयोजन से पहले प्रशासन से उसकी अनुमति लेना जरूरी है। आसाराम के अनुयाई बिना किसी अनुमति के यह कार्यक्रम कर रहे थे।

बता दें कि बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने 15 अगस्त 2013 को जोधपुर स्थित आश्रम में शाहजहांपुर की एक लड़की से बलात्कार किया था। यह लड़की आसाराम के आश्रम में पढ़ती थी। घटना के बाद आसाराम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles