राज ठाकरे पर मुक़दमा, राउत ने बताया भाजपा का लाउडस्पीकर

राज ठाकरे पर मुक़दमा, राउत ने बताया भाजपा का लाउडस्पीकर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को मुद्दा बनाकर महाराष्ट्र में हंगामा मचाने वाले राज ठाकरे पर ठाणे में मामला दर्ज किया गया है। ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कल ही विराट रैली का आयोजन किया गया था। रैली के दूसरे ही दिन पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मनसे के ठाणे और पालघर जिला प्रमुख अविनाश जाधव और ठाणे शहर के प्रमुख रविंद्र मौर्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की gyi है। बता दें कि ठाणे शहर में एक जनसभा के दौरान राज ठाकरे के खिलाफ तलवार चलाने के मामले में यह कार्यवाही की गई है।

स्थानीय अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार राज ठाकरे के साथ ही मनसे के ठाणे और पालघर जिला प्रमुख के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम की धारा 4 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने ठाणे में एक रैली का आयोजन किया था। इस रैली के बीच गडकरी चौक पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठाकरे को तलवार भेंट की थी, जिसे ठाकरे ने हवा में लहराया था जिस पर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर हाल ही में बयानबाजी करने वाले राज ठाकरे को लेकर शिवसेना के कद्दावर नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से माफी मांगने के बाद राज ठाकरे भाजपा का लाउडस्पीकर बन गए हैं। राउत ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से राज ठाकरे को माफी मिल गई है और वह भाजपा का लाउडस्पीकर बन गए हैं। यह लाउडस्पीकर हताशा में बज रहा है लेकिन जल्द ही लोग इसे बंद कर देंगे।

शिवसेना एवं राज ठाकरे की मनसे के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना की रगों में हिंदुत्व बहता है। मनसे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से सीधे लड़ने की हिम्मत नहीं है। बता दें कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें।

संजय राउत ने इस मामले पर कहा कि यह क्षमता और शक्ति केवल बाल ठाकरे के पास थी। शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे ही सरकारों को अल्टीमेटम देने की क्षमता एवं ताकत रखते थे। राज ठाकरे ने समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया था। राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने के बारे में चेतावनी देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को 3 मई से पहले पहले इस पर कार्यवाही करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles