आरएसएस के 5 कार्यकर्ताओं पर केस, टीपीडीके ने लगाया अराजकता फैलाने का आरोप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर शहर में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया गया है।
आरएसएस के 5 कार्यकर्ताओं पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की एवं सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरएसएस के कार्यक्रम का विरोध कर रहे कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर में आरएसएस के 5 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए जाने की खबर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस के कार्यकर्ता पुलिस को अपना काम करने से रोक रहे थे तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के भी आरोप हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एक निजी स्कूल में आरएसएस कार्यकर्ता प्रोग्राम कर रहे थे तभी थनथई पेरियार द्रविड़र कज़ख़म समेत अन्य कई समूहों ने इस कार्यक्रम का विरोध करना शुरू किया।
विरोध कर रहे जन समूहों का कहना था कि आरएसएस के इस कार्यक्रम से लोगों में डर का माहौल बनेगा। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से बहस करने के लिए आरएसएस के कार्यकर्ता स्कूल से बाहर आने लगे जिन्हें पुलिस रोकने लगी। कहा जा रहा है कि इसी बीच आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और उनके कामकाज में बाधा डाली।
पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए विरोध कर रहे समूहों के कार्यकर्ताओं को भी बंदी बनाया है। विरोध प्रदर्शन खत्म कराने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता स्कूल से बाहर आना चाह रहे थे। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए उन लोगों को स्कूल से बाहर ना निकलने के लिए कहा लेकिन आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी और बहस करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आर एस एस के 5 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है।
FIR registered against RSS workers for manhandling a police officer in Coimbatore. 5 people have been identified and investigation underway to confirm the identity of other persons. https://t.co/f26UGJxkBt
— Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) January 1, 2022
आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है कि वह पुलिस को अपना काम करने नहीं दे रहे थे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथापाई भी की। वह समूह का कहना है कि आरएसएस के ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में डर का माहौल बढ़ेगा। इससे शहर एवं राज्य में अराजकता फैलेगी।
पुलिस आयुक्त प्रदीप कुमार के अनुसार हमारी परिसर के अंदर घुसने की कोई इच्छा नहीं थी। हमने केवल आरएसएस के लोगों से कहा कि वह अंदर चले जाएं ताकि बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों से उनकी झड़प ना हो। लेकिन इसी बीच आरएसएस के कुछ लोगों के साथ पुलिस की कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई।