कैप्टन और भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में आ सकते हैं साथ

कैप्टन और भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में आ सकते हैं साथ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के नई पार्टी बनाने के ऐलान के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी गठबंधन के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

ग़ौर तलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन अमरिंदर धुर विरोधी भाजपा उनके नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद उन्हें भविष्य में समर्थन देने की घोषणा कर रही है

भाजपा के पंजाब प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ गठबंधन के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, हालांकि इस बारे में संसदीय बोर्ड ही फैसला कर सकता है.

भाजपा ने मुख्यमंत्री पद रहे रहे हुए कैप्टन का विरोध किया था इस पर सफाई देते हुए भाजपा ने कहा कि जब कैप्टन ने पंजाब के लोगों के हितों के मुद्दों पर कोताही बरती तो हमने विरोध किया. लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा की बात आई सीमा की सुरक्षा की बात आई तो हम उन्हें शाबाशी भी देते रहे हैं. वे सैनिक रहे हैं, हम मानते हैं कि अमरंदिर सिंह अच्छे देशभक्त हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles