लोकसभा चुनाव से पहले सीएए (CAA) लागू हो जाएगा: शांतनु ठाकुर

लोकसभा चुनाव से पहले सीएए (CAA) लागू हो जाएगा: शांतनु ठाकुर

लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल की राजनीति का माहौल गरमाता जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होने की खबरों के बीच केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि, नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 या सीएए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा।

बता दें कि यह नागरिकता संशोधन कानून 2019 में दिल्ली में दूसरी मोदी सरकार बनने के बाद पारित किया गया था। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है। चूँकि इस बात पर बहुत राजनीतिक चर्चा हुई है कि कानून अभी भी लागू क्यों नहीं किया जा रहा है, हमारे लोगों में भी बहुत जिज्ञासा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने आए बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने पत्रकारों द्वारा सीएए को लेकर पूछे गए सवाल पर स्पष्ट कहा कि इसे लेकर कोई संशय नहीं है। लोकसभा चुनाव के पहले ही पूरे देश में सीएए लागू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी।

केंद्रीय मंत्री ने आज लोगों की जिज्ञासा पर भी प्रकाश डाला। शांतनु ठाकुर ने कहा, ”सीएए लागू करने में कोई कठिनाई नहीं है। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि इसे अभी भी लागू क्यों नहीं किया जा रहा है। लेकिन सीएए सिर्फ एक-दो साल का मुद्दा नहीं है। यह 75 साल की लंबी समस्या है।”

उनके मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून को लागू करते समय अलग-अलग भौगोलिक, धार्मिक और सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक नियम बनाने की जरूरत है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर नियम बनाने पड़ते हैं, इसलिए इसमें समय लगता है।

दूसरी तरफ, बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य में सीएए किसी हाल में लागू नहीं होगा। तृणमूल की वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार में मंत्री डा शशि पांजा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आम चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles